तरैथा पंचायत के अधिकतर गांवों में सात निश्चय योजना फेल

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांवों में लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़े जोर शोर से सात निश्चय योजना की घोषणा की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST)
तरैथा पंचायत के अधिकतर गांवों 
में सात निश्चय योजना फेल
तरैथा पंचायत के अधिकतर गांवों में सात निश्चय योजना फेल

कैमूर। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांवों में लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़े जोर शोर से सात निश्चय योजना की घोषणा की थी। एक तरह से देखा जाए तो यह सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसमें कोई धांधली का आक्षेप न लगे इसके मद्देनजर सरकार ने इनके क्रियान्वयन का जिम्मा पंचायतों को सौंपा था। लेकिन पंचायतें भी अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पा रही हैं। ऐसी स्थिति तरैथा पंचायत के गांवों में देखने को मिल रही है। इस पंचायत के एक गांव रोहियां के वार्ड नंबर पांच में नल जल योजना कब पूर्ण होगी किसी को पता नहीं। यहां सबमर्सिबल के लिए बोरिग हुए कई माह बीत गए, लेकिन वह अधूरा पड़ा है और तो और इसका बोरिग ऐसे जगह पर किया गया है जहां इस समय भी बमुश्किल हीं कोई पहुंच पाएगा। जब बोरिग ही इस स्थिति में है तो पानी की सप्लाई कब होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग तो काफी दिनों से बोरिग को इसी स्थिति में देख रहे है अब तो उधर ध्यान भी नहीं देते। इसी तरह की कुछ स्थिति पंचायत के दरौली गांव में वार्ड नंबर 8 की है । ग्रामीण काली चरण सिंह ने पूछने पर बताया कि यहां पर जल मीनार खड़ी कर टंकी भी लगा दी गई है। कुछ घरों में पाइप भी डाल दिया गया है, लेकिन पानी की सप्लाई दो महीने से बंद है। सूर्यपुरा गांव में भी अजा बस्ती में पक्की गली और नली का कार्य अभी तक नहीं हुआ है। जल मीनार ऐसे जगह लगाई गई है कि बीच गांव में पानी ही नहीं पहुंच पाता। ग्रामीण विकास, जवाहिर इत्यादि ने बताया कि हम लोगों के तरफ तो पानी बमुश्किल हीं कभी कभार आता है । बताते चलें कि इसी तरह का कुछ मामला अभी कुछ दिन पहले इसी पंचायत के मापतपुर गांव में आया था जहां जल मीनार लगने के एक वर्ष के बाद भी पानी कि आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी है ।

chat bot
आपका साथी