कैमूर में सड़क सुरक्षा मनाए जाने को लेकर हुई बैठक

32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:12 PM (IST)
कैमूर में सड़क सुरक्षा मनाए जाने को लेकर हुई बैठक
कैमूर में सड़क सुरक्षा मनाए जाने को लेकर हुई बैठक

कैमूर। 32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी रोड सेफ्टी, अंबेसडर द्वारा शपथ स्कूल कॉलेजों में दिलाई जाएगी। वाद विवाद प्रतियोगिता कक्षा एक से पांच के बीच, पेंटिग एवं स्लोगन जिले से न्यूनतम कक्षा के बीच तथा पोस्टर व क्विज की प्रतियोगिता कराई जाएगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला के सदर अस्पताल व पीएचसी के माध्यम से वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर, रेड क्रॉस तथा जिला सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर, फ‌र्स्ट ऐड रिस्पांस एवं प्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट आदि के बारे में बताया जाएगा। आम जनों एवं पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण प्रथम सप्ताह में चालकों के किए गए नेत्र जांच के आधार पर चश्मा का वितरण आदि का कार्यक्रम होगा। पथ निर्माण विभाग की ओर से जिले के ब्लॉक ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए जगहों पर सुरक्षा संकेतक तथा दुर्घटना अन्य जगहों पर दुर्घटना संबंधित ब्लैक स्पॉट का अंकित करने के लिए निर्देश दिया गया है। जबकि जिला परिवहन विभाग फिटनेस कैंप का आयोजन करके भी वाहनों की जांच होगी। पीयूसी जांच अभियान भी चलाया जाएगा। प्रेशर हॉर्न , मल्टी ट्यून हॉर्न और एनएच पर हाईवे आदि पर वाहनों का जांच, परमिट विशेष जांच अभियान ,नंबर प्लेट फैंसी नंबर आदि लोगों संबंधित जांच अभियान भी चलाया जाएगा। एनसीसी की तरफ से सड़क सुरक्षा मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। संबंधित थाना भी अपने-अपने जगहों पर सड़क सुरक्षा के दौरान विशेष अभियान जांच चालू करेंगे। जानकारी के मुताबिक 32 वा सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलेगा। जिसमें विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। 18 जनवरी को जिला सड़क सुरक्षा मनाने के लिए का उद्घाटन सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च करके किया जाएगा तथा सड़क सुरक्षा मार्च को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी व पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित मार्च निकाला जाएगा। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, डीडीसी कुमार गौरव, डीटीओ राम बाबू, एमवीआई दिव्य प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी