384 हेडमास्टरों ने नहीं दी एमडीएम की जानकारी

384 हेडमास्टरों ने एमडीएम की जानकारी आइवीआरएस पर नहीं दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:50 PM (IST)
384 हेडमास्टरों ने नहीं दी 
एमडीएम की जानकारी
384 हेडमास्टरों ने नहीं दी एमडीएम की जानकारी

मध्याह्न भोजन संबंधी रिपोर्ट देने में उदासीनता बरते जाने पर 384 प्रधानाध्यापकों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के बच्चों को प्रतिदिन एमडीएम दिया जाता है। इसकी समीक्षा प्रतिदिन आइवीआरएस सिस्टम से की जाती है। बुधवार को जिले के 384 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा इंटरैक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) पर जवाब नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। बीते दिन राज्य मुख्यालय से जिले के 1020 स्कूलों के एचएम को राज्य मुख्यालय से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया। जिसमें से मात्र 636 स्कूलों के एचएम द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई। जबकि 384 स्कूलों के एचएम द्वारा एमडीएम के संबंध में कोई भी जवाब नहीं दिया गया। डीपीओ एमडीएम यदुवंश राम ने बताया कि यह गंभीर मामला है। जिन एचएम द्वारा रिपोर्ट नहीं दी गई है उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा और यह भी निश्चित किया जाएगा कि वैसे कौन-कौन से एचएम हैं जो लगातार जवाब देने में कोताही बरत रहे हैं। प्रखंड - सूचना प्राप्त - सूचना अप्राप्त

भभुआ - 222 - 138

भगवानपुर - 84 - 50

रामपुर - 83 - 43

चैनपुर - 126 - 76

चांद - 92 - 74

मोहनियां - 147 - 96

रामगढ़ - 78 - 51

नुआंव - 69 - 43

कुदरा - 119 - 61

chat bot
आपका साथी