कैमूर में फुटबाल मैच में मझियांव ने सोनरा को हराया

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान में न्यू युवा फुटबॉल क्लब बेलांव द्वारा मंगलवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:46 PM (IST)
कैमूर में फुटबाल मैच में मझियांव ने सोनरा को हराया
कैमूर में फुटबाल मैच में मझियांव ने सोनरा को हराया

कैमूर । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान में न्यू युवा फुटबॉल क्लब बेलांव द्वारा मंगलवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घटान स्थानीय बीडीओ संजय पाठक व थानांध्यक्ष सुहैल अहमद ने किया। इसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबाल को किक मारकर मैच की शुरुआत कराई। फुटबॉल टूर्नामेंट मैच सोनरा बनाम मझियाव के बीच खेला गया। दोनों टीम के बीच काफी रोमांचक खेल खेला गया। खेल की शुरुआत होते ही ठीक छह मिनट बाद मझियाव की टीम के जर्सी नंबर सात विकास पांडेय ने सोनरा की टीम में एक गोल कर दिया। इसके बाद खेल के 14 वें मिनट के बाद सोनरा की टीम के जर्सी नंबर चार बिहारी ने मझियांव के टीम में गोल दाग एक-एक से बराबर किया। इसके बाद 16 वें मिनट बाद मझियाव के टीम के अमन कुमार गुप्ता ने सोनरा में गोल दागते हुए दो एक से बढ़त बनाया। इसके बाद चौथा गोल सोनरा के टीम के जर्सी नंबर 10 धनजी के द्वारा मझियाव के टीम में एक गोल दागते हुए दो-दो से बराबर हुआ। वही पांचवा गोल खेल के 35 मिनट बाद सोनरा के टीम के जर्सी नंबर 11 के धर्मेन्द्र कुमार ने मझियांव में एक गोल दागते हुआ तीन- दो से बढ़त बनाई। इसके बाद मध्यांतर हुआ। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों द्वारा मैच खेला गया। इसके बाद मझियाव की टीम ने सोनरा की टीम को 5-4 से बढ़त बढ़ाते हुए जीत हासिल की। जबकि खेल 40-40 मिनट का खेला गया। इस मैच में रेफरी की भूमिका ओमप्रकाश कुमार ने निभाया। वहीं लाइनमैन की भूमिका विनोद गुप्ता, संतोष पासवान ने निभाया। इस मैच में कुल आठ टीम भाग ले रही हैं। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतनिधि कुंवर बहादुर सिंह, पूर्व सभापति नगर परिषद भभुआ जैनेन्द्र आर्य, आयोजक समिति सचिव अभय कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रखंड़ सांख्यिकी पदाधिकारी ज्वाला राम, प्रखंड़ समन्यवक रविशकर बिहारी, मुखिया प्रतनिधि अनिल बैठा, पैक्स अध्यक्षा शिव जी सिंह, बीडीसी नथुनी पासवान, उद्घोष कर्ता के रूप में मनोज गुरुजी। सैकड़ों खेल प्रेमी मोजूद रहे।

chat bot
आपका साथी