नगर में लगे कई चापाकल अब भी खराब, दुकानदार परेशान

भभुआ नगर के बाजार में पेयजल की गंभीर समस्या है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:36 PM (IST)
नगर में लगे कई चापाकल अब भी खराब, दुकानदार परेशान
नगर में लगे कई चापाकल अब भी खराब, दुकानदार परेशान

गया। भभुआ नगर के बाजार में पेयजल की गंभीर समस्या है। जिस पर न नगर परिषद भभुआ का ध्यान है और न ही पीएचइडी का। इसके चलते बाजार में पेयजल की समस्या गंभीर बनती जा रही है। बढ़ती गर्मी और लू के चलते इस समय पानी की कितनी आवश्यकता है इससे कोई अनभिज्ञ नहीं है। फिर भी विभाग द्वारा इस तरह की लापरवाही समझ से परे हैं। नगर के खादी भंडार गली से लेकर नगर परिषद भभुआ के मुख्य गेट तक के बाजार में एक भी जगह चापाकल नहीं है। इस क्षेत्र के बाजार में एक प्याऊ तक नहीं लगाया गया है। जबकि यह रास्ता सबके लिए खास है। इसी रास्ते से होकर नगर के वार्ड नंबर एक से लेकर 13 तक के लोग अपने काम से आते-जाते हैं। इस क्षेत्र में कई दुकानें हैं और कई फुटपाथी दुकानदार भी हैं। जिन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

दुकानदारों ने बताया कि पानी की जरूरत होती है तो घर से पानी लेकर आते हैं। किसी दिन जार का पानी खरीद लेते हैं। लेकिन रोज-रोज जार का पानी खरीदना संभव नहीं है। सुबह शाम पोस्टआफिस के सामने लगे नल से नल जल योजना के तहत पानी आता है। उसी से काम चल रहा है। अब सवाल उठता है कि यदि ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को प्यास लगेगी तो वह कहां जाएंगे। कहीं चापाकल हैं नहीं और नल जल योजना से सिर्फ सुबह शाम पानी की आपूर्ति हो रही है। जबकि पीएचइडी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में चापाकलों की मरम्मत कराने का काम शुरू किया गया। लेकिन भभुआ नगर के खराब चापाकलों पर विभाग का ध्यान ही नहीं गया।

chat bot
आपका साथी