नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में माले ने निकाला मार्च

जासं भभुआ मानवाधिकार दिवस के मौके पर मंगलवार को नागरिकता संशोधन बिल एनआरसी और शिक्षा पर बढ़ते हमला के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भभुआ नगर में मार्च निकाला। जिला कार्यालय से बाजार होते हुए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:32 PM (IST)
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में माले ने निकाला मार्च
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में माले ने निकाला मार्च

मानवाधिकार दिवस के मौके पर मंगलवार को नागरिकता संशोधन बिल, एनआरसी और शिक्षा पर बढ़ते हमले के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भभुआ नगर में मार्च निकाला। जिला कार्यालय से बाजार होते हुए भभुआ मोहनियां पथ से एकता चौक पर मार्च के बाद एक सभा की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सांप्रदायिक नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के द्वारा आरएसएस के हिदू राष्ट्र के एजेंडा को देश में लागू करने की कोशिश की जा रही है। इसके जरिए देश के गरीब वर्ग के लोगों को शराणार्थी बना कर उनकी संपत्ति पूंतीपतियों व जमींदारों को पुन: लौटाने की कोशिश की जा रही है। अब देश के गरीबों को साबित करना होगा कि उनके पूर्वज 1951 में भारत के नागरिक थे। कितने लोग 1951 के पहले जमीन का कागजात और मतदाता सूची में नाम पूर्वजों का होगा। इस मौके पर विजय यादव, मोरध्वज सिंह, ललन पासवान, सिंहासन राम, गीता देवी, लुटावन प्रसाद, शकुंतला देवी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी