19 दिसंबर को बिहार बंद को सफल बनाएंगे वामदल

- भाकपा माले के कार्यालय में कार्यकर्ताओं बैठक की - जासंभभुआकैमूर- भाकपा कार्यालय में रविवार को आगामी 19 दिसबंर को बिहार बंद को सफल बनाने के वाम दलों की बैठक हुई। बैठककी अघ्यक्षता सीपीआई एम के जिला सचिव रंग लाल पासवान ने की । बैठक में वक्ताओं ने कहा सरकार को नागरिकता संशोधन कानूनव एनआर सी पूरी तरह से संविधान की मैलिक संरचना तथा आजादी की आन्दोलन के संपूर्ण मूल्य बोध के खिलाफ हे। वक्ताओं नं कहाकि गरीब जनता अपनी रोजी रोटी छोड़ कर नागरिकता साबित करने के लिए जमीन का दस्तावेज के अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:26 PM (IST)
19 दिसंबर को बिहार बंद को सफल बनाएंगे वामदल
19 दिसंबर को बिहार बंद को सफल बनाएंगे वामदल

नगर में स्थित कार्यालय में आगामी 19 दिसबंर को बिहार बंद को सफल बनाने के लिए वाम दलों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीपीआइ एम के जिला सचिव रंग लाल पासवान ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार का नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी पूरी तरह से संविधान की मैलिक संरचना तथा आजादी की आंदोलन के संपूर्ण मूल्य बोध के खिलाफ है। गरीब जनता अपनी रोजी रोटी छोड़ कर नागरिकता साबित करने के लिए जमीन का दस्तावेज के अलावा अन्य कागजातों को जुटाने में लगेगी। सैकड़ों गरीबों के जमीन का कोई दस्तावेज नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार आरएसएस के एजेंडे के नियम को लागू करना चाहती है। वामदलों के नेताओं ने आमजनों से 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव विजय यादव, दुखी राम, बिग्गू शर्मा के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी