सवा माह तक चला अखंड हवन कीर्तन संपन्न

कुदरा अंचल के असरवलिया गांव में सवा माह तक चला अखंड हवन कीर्तन शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:25 PM (IST)
सवा माह तक चला अखंड 
हवन कीर्तन संपन्न
सवा माह तक चला अखंड हवन कीर्तन संपन्न

कैमूर। कुदरा अंचल के असरवलिया गांव में सवा माह तक चला अखंड हवन कीर्तन शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर महाप्रसाद के वितरण के साथ-साथ विपन्न लोगों के बीच करीब 250 कंबलों का वितरण भी किया गया। गांव के काली मंदिर में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी दीनानाथ चौबे के नेतृत्व में चले कार्यक्रम में ग्रामवासी विजय चौबे, लाल बहादुर चौबे, ओमप्रकाश चौबे, महेंद्र चौबे, संजय चौबे, गुड्डू चौबे आदि सहित आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए गांव के निवासी और पतंजलि योग समिति के दक्षिण बिहार के राज्य सह प्रभारी अवध नारायण चौबे ने कहा कि भारतीय परंपरा में भक्ति योग का काफी

महत्वपूर्ण स्थान है। जनकल्याण के लिए किए जाने वाले भक्ति योग से मन की चंचलता का शमन होता है और अवसाद दूर होता है। वर्तमान समय में मनुष्य के जीवन और स्वास्थ्य के लिए क्रमश: अपराध और डिप्रेशन बहुत बड़े संकट बने हुए

हैं। ईश्वर के भजन व कीर्तन से इन दोनों बुराइयों का निवारण होता है।

व्यक्ति खुशहाल रहेगा तो बहुत से रोग अपने आप दूर हो जाएंगे। भजन कीर्तन में ताली बजाना एक ऐसी यौगिक क्रिया है जो एक्यूप्रेशर के जरिए मानव के संपूर्ण शरीर को स्वस्थ रखता है। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सवा माह तक कीर्तन के कार्य के सुचारू संचालन में चौखड़ा गांव की 14 सदस्यीय श्री हनुमंत कीर्तन मंडली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि गांव के पश्चिम मंदिर में भी रविवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी