रामगढ़ रेफरल अस्पताल में शुगर-टीबी को छोड़ सभी जांच बंद

रामगढ़ स्थानीय राममनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल में इन दिनों सिर्फ शुगर व टीबी की जांच हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 11:26 PM (IST)
रामगढ़ रेफरल अस्पताल में शुगर-टीबी को छोड़ सभी जांच बंद
रामगढ़ रेफरल अस्पताल में शुगर-टीबी को छोड़ सभी जांच बंद

रामगढ़: स्थानीय राममनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल में इन दिनों सिर्फ शुगर व टीबी की जांच हो रही है। अन्य तरह की सभी जांच चार माह से बंद है। रेफरल अस्पताल में लगी लैब जांच मशीन केमिकल के अभाव में बंद पड़ी है। इस रेफर अस्पताल में एक समय था जब मरीजों को किसी तरह का ब्लड व यूरिन जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता था। यह व्यवस्था नि:शुल्क थी। जिस तरह की जांच व्यवस्था इस अस्पताल में उपलब्ध थी। वह व्यवस्था जिले के किसी लैब में शायद ही हो। लेकिन रखरखाव का अभाव कहा जाए या फिर लैब टेक्नीशियन की लापरवाही। जिसके चलते काफी राशि खर्च कर लगाई गई जांच मशीन खराब हो रही है। अन्य तरह की जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि ब्लड जांच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। इस संबंध में लैब टेक्निशियन राजकुमार ने बताया कि केमिकल के अभाव में सभी जांच बंद है। इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया। लेकिन अबतक केमिकल नहीं मिला। अब सवाल उठता है कि एक तरफ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अस्पतालों में सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। रामगढ़ रेफरल अस्पताल में व्यवस्था काफी अच्छी होने के कारण कई बार यह अस्पताल चर्चा में भी रहा। यहां पूर्व में आई टीम भी यहां की व्यवस्था देख संतुष्ट होकर ही वापस लौटी है। इसके बावजूद यहां जांच सुविधा बंद होना और चार महीना से मांग के बावजूद केमिकल नहीं मिलना सवाल खड़ा कर रहा है।

chat bot
आपका साथी