कैमूर कैपिटल ने भभुआ ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया

कैमूर क्रिकेट लीग टी-20 अंडर-14 सह अंडर-16 का शानदार आगाज जगजीवन स्टेडियम में रविवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:25 PM (IST)
कैमूर कैपिटल ने भभुआ ब्लास्टर्स 
को पांच विकेट से हराया
कैमूर कैपिटल ने भभुआ ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया

कैमूर। कैमूर क्रिकेट लीग टी-20 अंडर-14 सह अंडर-16 का शानदार आगाज जगजीवन स्टेडियम में रविवार को हुआ। उद्घाटन मैच में कैमूर कैपिटल ने भभुआ ब्लास्टर्स को पांच विकेट से पराजित किया। भभुआ ब्लास्टर्स के कप्तान सौरव कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन प्रितम 46 रन, ओम 21 रन और नीतीश के 11 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कैमूर कैपिटल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दहाई का स्कोर नहीं बना पाया और पुरी टीम 17.5 ओवरों में 117 रन बनाकर आलआउट हो गई। कैमूर कैपिटल की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर दिव्यांशु ने पांच विकेट, ऑफस्पिनर अनुभव ने दो तथा सूर्यांश व मुकेश ने एक-एक विकेट हासिल किया। जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर कैपिटल की शुरुआत भी बेहद खराब रही और 35 रन के योग पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष करती नजर आई। लेकिन छठवें विकेट पर अनुभव 52 रन और सूर्यांश 34 रन के बीच 83 रनों की नाबाद साझेदारी ने कैमूर कैपिटल को 17.2 ओवरों में ही पांच विकेट से जीत दिला दी। भभुआ ब्लास्टर्स की तरफ से ऑफस्पिनर अंकित यादव ने 3 और नीतीश व प्रितम ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु सिंह को कैमूर जिला क्रिकेट संघ के संयोजक अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया तथा रेड कैप बल्लेबाज अनुभव को तथा ब्लू कैप गेंदबाज दिव्यांशु को प्राप्त हुआ। मैच में अंपायरिग सन्नी सिंह व गोविद सिंह ने तथा स्कोरिग मनीष कुमार ने किया। कैमूर क्रिकेट लीग के आयोजन के संबंध में सचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस लीग में पांच टीमें क्रमश: कैमूर कैपिटल, भभुआ ब्लास्टर्स, मोहनियां मैजिक्स, देवहलियां डैंजरस और कुदरा किग्स के नाम से अंडर-14 सह अंडर-16 के खिलाड़ी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी