अब व्हाट्सएप पर भी हो सकेगी रसोई गैस की बुकिग

रसोई गैस की बुकिग अब व्हाट्सएप पर भी हो सकेगी। इसके लिए भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:05 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:05 PM (IST)
अब व्हाट्सएप पर भी हो सकेगी रसोई गैस की बुकिग
अब व्हाट्सएप पर भी हो सकेगी रसोई गैस की बुकिग

रसोई गैस की बुकिग अब व्हाट्सएप पर भी हो सकेगी। इसके लिए भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने एक स्मार्ट लाइन नंबर जारी किया है, जिस पर बुकिग कर ग्राहक भारत गैस का एलपीजी सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। कुदरा स्थित आर्य भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक मिटू गुप्ता और बीपीसीएल कंपनी के सेल्स एरिया मैनेजर नीतीश कुमार ने बताया कि इसके लिए ग्राहकों को कंपनी द्वारा जारी किए गए स्मार्ट लाइन नंबर को 1800224344 अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा। व्हाट्सएप पर उस नंबर पर अंग्रेजी में हेलो लिखने पर उधर से जो निर्देश मिलेंगे उसका पालन करने पर बुकिग की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। यह प्रक्रिया काफी आसान है कुछ सेकेंड में संपन्न हो जाती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी द्वारा इसे शुरू किया गया है। इससे पहले ग्राहकों को रसोई गैस के लिए बुकिग करने में जो परेशानी होती थी उससे अब उन्हें छुटकारा मिल जाएगा। भारत गैस के प्रतिनिधियों ने बताया कि अनेक ग्राहकों ने इस सुविधा का लाभ उठाना आरंभ कर दिया है तथा वे इससे काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी