इच्छुक प्रवासियों को मनरेगा से लक्ष्य के अनुरूप उपलब्ध कराएं रोजगार: डीडीसी

कोरोना संक्रमण काल में कैमूर में प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराए जाने की सार्थक पहल जारी है। जिसका परिणाम यह है जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत 20559 श्रमिक मनरेगा योजनाओं में कार्यरत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 04:58 PM (IST)
इच्छुक प्रवासियों को मनरेगा से लक्ष्य 
के अनुरूप उपलब्ध कराएं रोजगार: डीडीसी
इच्छुक प्रवासियों को मनरेगा से लक्ष्य के अनुरूप उपलब्ध कराएं रोजगार: डीडीसी

कैमूर। कोरोना संक्रमण काल में कैमूर में प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराए जाने की सार्थक पहल जारी है। जिसका परिणाम यह है जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत 20559 श्रमिक मनरेगा योजनाओं में कार्यरत हैं। सोमवार को डीडीसी कुमार गौरव ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इच्छुक सभी प्रवासियों को मनरेगा योजना से लक्ष्य के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि कैमूर में लॉकडाउन के दौरान 1141 जॉब कार्ड बनाए गए हैं। जॉब कार्ड में 1912 लोगों को जोड़ा गया है। प्रवासियों सहित स्थानीय लोगों को कुल 26906 परिवारों के 31466 व्यक्तियों के द्वारा कुल 658711 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। जल संरक्षण एवं जल संचयन की योजनाओं सहित पौधारोपण व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों, मनरेगा भवन आदि योजनाओं में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराते हुए योजनाओं को जून माह के अंत तक पूर्ण कराए जाने के संबंध में डीडीसी द्वारा समीक्षा के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी माह में वृक्षारोपण के लिए योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर लेने के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिया। बता दें कि कैमूर जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 360000 पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैमूर जिले को हरा-भरा बनाए जाने के लिए प्रतिवर्ष मनरेगा योजना के अंतर्गत पौधारोपण कराया जाता है।

जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत प्रखंडवार श्रमिकों की संख्या:

अधौरा-2582

भभुआ- 4447

भगवानपुर-1233

चैनपुर-3103

चांद- 661

दुर्गावती-326

कुदरा-1311

मोहनियां- 2567

नुआंव-1616

रामगढ़-961

रामपुर- 1752

chat bot
आपका साथी