एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की ली गई शपथ

स्थानीय पुलिस लाइन में शनिवार को आयोजित समारोह में एसपी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता व अख्ाडता को बनाए रखने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:19 PM (IST)
एकता व अखंडता को अक्षुण्य 
बनाए रखने की ली गई शपथ
एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की ली गई शपथ

कैमूर। स्थानीय पुलिस लाइन में शनिवार को आयोजित समारोह में एसपी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता व अख्ाडता को बनाए रखने की शपथ ली। एसपी दिलनवाज अहमद ने शपथ दिलाने के दौरान लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को जाति धर्म से ऊपर उठ कर देश हित में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए उत्प्रेरित किया। शपथ समारोह में सार्जेंट मेजर श्याम बिहारी राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला व पुरूष जवान शामिल थे। यह कार्यक्रम समाहरणालय में भी आयोजित हुआ। जहां वरीय पदाधिकारियों के साथ कर्मियों ने भी शपथ ली। वहीं जिले के विभिन्न थानों में भी पुलिस जवानों ने एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की शपथ ली।

chat bot
आपका साथी