दो दिन में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट की मांग जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:03 AM (IST)
दो दिन में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
दो दिन में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट की मांग

जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बीडीओ से की है। इसके आलोक में बीडीओ ने शुक्रवार को अपने कार्यालक्ष कक्ष में बैठक कर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत योजना का नाम, वित्तीय वर्ष, योजना की भौतिक स्थिति, बो¨रग की गहराई, मोटर का किस कंपनी का है, किस प्रकार का पाइप है, पाइप पर आईएसआई का मार्क है की नहीं, बिजली का कनेक्शन है की नहीं, कितने घरों तक पानी पहुंच रहा है, कितने घर अभी योजना के लाभ से वंचित है, आदि की सूची बनाकर सौंपनी है। इसे अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के अंतर्गत योजना में वित्तीय वर्ष, योजना का नाम, योजना की संख्या, योजना की वर्तमान में भौतिक स्थिति, कार्य पूर्ण हो तो उसकी तिथि, पथ का प्रकार, पथ की कुल लंबाई, पथ की मोटाई, नाली का प्रकार, सोखता की संख्या, आदि की रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी पंचायत सचिवों को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। रिपोर्ट अगले दो दिनों के अंदर जमा करना है। रिपोर्ट बीडीओ द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, बीपीआरओ बजरंग प्रताप ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, आदि सहित कई पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी