भूमि विवाद निष्पादन शिविर में दो मामलों का हुआ निष्पादन

स्थानीय थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय के द्वारा आयोजित होने वाले भूमि विवाद निराकरण शिविर में शनिवार को दो मामलों का निष्पादन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 05:52 PM (IST)
भूमि विवाद निष्पादन शिविर में  दो मामलों का हुआ निष्पादन
भूमि विवाद निष्पादन शिविर में दो मामलों का हुआ निष्पादन

कैमूर। स्थानीय थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय के द्वारा आयोजित होने वाले भूमि विवाद निराकरण शिविर में शनिवार को दो मामलों का निष्पादन किया गया। इस मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह, एएसआइ अबू रूमान सहित अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे। इस संबंध में चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित भूमि विवाद निष्पादन शिविर में ग्राम चैनपुर निवासी सुनीता देवी पिता शिवमुहूर्त राम एवं प्रतिवादी रीना देवी, प्रमिला देवी, बिहुल देवी तीनों के पिता स्व. शिवमुहूर्त राम उक्त मामला रैयती भूमि से संबंधित है। इस मामले में आवेदिका सुनीता देवी ने अपने पिता से रैयती भूमि दान पत्र के माध्यम से अपने नाम निबंधित करा ली है। प्रतिवादी का कहना है कि उक्त भूमि में इन्हें भी अपना हिस्सा चाहिए। जबकि यह मामला व्यवहार न्यायालय में लंबित है। दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया है कि व्यवहार न्यायालय के आदेश आने तक कोई भी विवाद नहीं करेंगे, जो व्यवहार न्यायालय का आदेश होगा वही मान्य होगा। वहीं पिछले कार्य दिवस पर ग्राम भदौरा का एक मामला आया था। जिसमें वादी सविता देवी पति बचाउ बिद ग्राम भदौरा व प्रतिवादी विभूति बिद पिता शिवदास बिद ग्राम बड़ी तकिया का था। इस मामले में पिता के द्वारा अपनी पुत्री को हिस्सा नहीं देने को लेकर पुत्री के द्वारा अपने हिस्से के लिए आवेदन दिया गया था। मामले में वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों को बुलाकर सुझाव दिया गया कि इससे संबंधित न्यायालय में वाद दायर कर अपना हिसाब प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह दोनों मामलों का निष्पादन किया गया है। उक्त मौके पर अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों के राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी