कैमूर में कर्तव्य बोध से टीकाकरण में युवाओं पर भारी पड़ रहे बुजुर्ग

जले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए समाज के हर वर्ग को टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 05:19 PM (IST)
कैमूर में कर्तव्य बोध से टीकाकरण में  युवाओं पर भारी पड़ रहे बुजुर्ग
कैमूर में कर्तव्य बोध से टीकाकरण में युवाओं पर भारी पड़ रहे बुजुर्ग

कैमूर। जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए समाज के हर वर्ग को टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के चल रहे अभियान में शामिल 60 व साठ वर्ष के ऊपर आयुवर्ग के बुजुर्गो के आंकडे़ इस बात के गवाह है कि वे कर्तव्य बोध के चलते युवाओं अब तक भारी चल रहे हैं। 22 मई तक के टीकाकरण के आंकड़ों पर गौर करे तो अब तक 53 हजार 173 बुजुर्गों ने प्रथम डोज व 10680 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लगवा लिया है। हालांकि 14 मई से शुरू हुए 18 प्लस के टीकाकरण अभियान में युवाओं का उत्साह अधिक ही देखने को मिल रहा है। 23 मई को एक ही दिन में 2593 युवाओं ने प्रथम डोज के टीके लगवाए है। अब तक जिले के कुल 17526 युवाओं का टीकाकरण हो चुका है। वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहे तो युवाओं के टीकाकरण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़नी ही है।

बुजुर्गों के प्रखंडवार टीकाकरण का विवरण-

प्रखंड - प्रथम- दूसरा

अधौरा - 1055 - 62

भभुआ -7116 - 1806

भभुआ नगर -1033 -146

भगवानपुर - 4181 - 480

चैनपुर - 5238 - 725

चांद - 5776 - 1425

दुर्गावती - 4266 - 835

कुदरा - 6044 - 1243

मोहनियां- 6065 - 900

नुआंव- 3977 -1329

रामगढ़ - 4702 -1508

रामपुर - 3722 - 227 वर्जन

जिले में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर सभी आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। इस समय 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। अन्य आयुवर्ग के लोगों के पहुंचने पर उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है।

-डॉ.आरके. चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी