कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से लें परामर्श

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा कोरोना काल में रेल कर्मियों व उनके स्वजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:16 PM (IST)
कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से लें परामर्श
कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से लें परामर्श

कैमूर । पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा कोरोना काल में रेल कर्मियों व उनके स्वजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। मंडल रेल चिकित्सालय में रेलकर्मियों व उनके परिजनों हेतु उत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ऑक्सीजन और मानक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। साथ ही साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अस्पताल में मरीजों को पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना को देखते हुए रेलकर्मियों के लिए टेलीफोन के माध्यम से भी चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा चालू की गई है। मंडल के चिकित्सक कोरोना ग्रस्त रेल कर्मियों व उनके परिजनों के इलाज में 24 घंटे कार्यरत हैं तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों से हर दिन फोन पर संपर्क कर उनकी स्थिति की जानकारी लेकर रेल चिकित्सकों द्वारा निगरानी की जा रही है तथा चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवा दी जा रही है। लगातार प्रभावी टेली कंसल्टेशन की सुविधा से रेल कर्मियों को अस्पताल आने की आवश्यकता कम पड़ रही है। मंडल रेल चिकित्सालय में लगातार कोरोना ग्रस्त मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। बीते दिन मरीज डिस्चार्ज हुए। फिलहाल मंडल रेल चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव व कोरोना सस्पेक्ट मिलाकर 30 मरीज भर्ती हैं। कोरोना से बचाव को देखते हुए नॉन कोविड लोगों एवं मरीजों के परिजनों आदि की सुविधा के लिए मंडल रेल चिकित्सालय में शेड की ओर एक वाटर कूलर भी लगाया गया है। सभी रेलकर्मियों को कोरोना से बचाव उपायों को लेकर निरंतर जागरूक किया जा रहा है ताकि उसके प्रसार पर नियंत्रण रहे। सभी रेलकर्मियों से अपील की जा रही है कि हमेशा पूरी सावधानी बरतें। मंडल रेल चिकित्सालय के डॉ आर पी सिंह के अनुसार कोरोना का कोई भी लक्षण प्रकट होने पर तुरंत अपने आपको औरों से अलग करें, डॉक्टर से सलाह लें तथा कोरोना की जांच अवश्य कराएं। ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर के माध्यम से निरंतर ऑक्सीजन का लेवल व बुखार की जांच करते रहें। डॉक्टर की सलाह से ही दवाओं का सेवन करें। पौष्टिक आहार लें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पियें। ऑक्सीजन का लेवल 94 से कम होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 90 से कम ऑक्सीजन लेवल होने पर किसी भी हालत में घर पर न रहें और अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएं। डॉक्टर द्वारा बताए गए दवाओं का ही सेवन करें। कभी भी स्वयं इलाज न करें। कोरोनावायरस से डरने की बजाए उससे लड़ने की जरूरत है। पूरी सावधानी, निरंतर निगरानी तथा समय पर इलाज से कोरोना से निजात पाने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी