विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरुकता रैली

विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को एचआइबी जांच व परामर्श केंद्र के तत्वावधान में सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:46 PM (IST)
विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य  विभाग ने निकाली जागरुकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरुकता रैली

कैमूर। विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को एचआइबी जांच व परामर्श केंद्र के तत्वावधान में सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने हरे रंग की झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी व स्कूली बच्चे नगर भ्रमण के दौरान हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है आदि नारे लगाते रहे। रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। कहा एड्स बचाव के उपाय मात्र आत्मसयंम। रैली में शामिल बच्चे एड्स रोग से बचाव से जुड़े कई स्लोगन लिखें बैनर व पोस्टर लिए थे। रैली में शामिल लोग नगर के एकता चौक व जेपी चौक सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंचे जहां रैली समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर डीआईओ डॉ. आर के चौधरी, उपाधीक्षक विनोद सिंह, डॉ. अशोक सिंह व परामर्शी डॉ सुनील कुमार आदि कर्मी उपस्थित थे। दोपहर के बाद सदर अस्पताल में बने नूतन इंट्रोंरेट्रो वायर आफ थेरेपी केंद्र का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार तिवारी, नोडल पदाधिकारी डॉ अनिल सिंह, डॉ आदित्य नारायण, डॉ अशोक सिंह,प्रभारी डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल सहित स्वास्थ विभाग के कई कर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय हैकि सदर अस्पताल में एचआईबी जांच व परामर्श केंद्र में एआरटी सेंटर का उद्घाटन हो जाने से जिले के भभुआ अनुमंडल के 511 व मोहनियां के 326 तथा 25 गर्भवती संक्रमित महिलाओं को अब दवा के लिए गया या वाराणसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे रोगी को पैसे व समय दोनो की बचत होगी।

chat bot
आपका साथी