जीआरपी ने अंतरजिला मोबाइल चोर को दबोचा

जीआरपी व आरपीएफ की चौकसी के बाद भी ट्रेन में चोर सक्रिय हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:08 PM (IST)
जीआरपी ने अंतरजिला 
मोबाइल चोर को दबोचा
जीआरपी ने अंतरजिला मोबाइल चोर को दबोचा

कैमूर। जीआरपी व आरपीएफ की चौकसी के बाद भी ट्रेन में चोर सक्रिय हैं। जिससे रेलयात्री अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन की जीआरपी ने शुक्रवार को एक अंतर जिला मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। जो अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल चुराकर स्टेशन पर उतरा था। जीआरपी ने अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में मेडिकल जांच कराने के बाद उक्त चोर को गया जेल भेज दिया।

जीआरपी के थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह ने बताया कि कोरोना काल में ट्रेनों में जीआरपी द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को एक अंतर जिला मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने अपना नाम अहमद राजा ( 20) बताया। जो किशनगंज जिला के पुठिया थाना के पानबाड़ा ग्राम निवासी स्वर्गीय जैनुल का पुत्र है। वह अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री बंटी और शिव शंकर का मोबाइल चुराया था। चोर से मोबाइल बरामद होने के बाद उक्त यात्री को सूचित किया गया तो उन्होंने बताया कि ट्रेन में वे मोबाइल चार्ज में लगा कर सो रहे थे। इसी दौरान चोर ने उनका मोबाइल गायब कर दिया। सूचना पर वे गया से भभुआ रोड स्टेशन आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। स्टेशन पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ट्रेनों में नियमित रूप से गश्ती हो रही है।इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी के पदाधिकारी व जवान लगातार भ्रमण शील हैं। इस दौरान प्लेटफार्म पर बैठे या घूम रहे हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।चोर से पूछताछ में अन्य घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी