पंचायत स्तर पर 11 दिसंबर से बनेंगे गोल्डेन कार्ड

जासं भभुआ जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्यक्रम को गति देकर मरीजों का इलाज करने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार गोल्डेन कार्ड पंचायत स्तर पर बनाने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 05:21 PM (IST)
पंचायत स्तर पर 11 दिसंबर से बनेंगे गोल्डेन कार्ड
पंचायत स्तर पर 11 दिसंबर से बनेंगे गोल्डेन कार्ड

जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्यक्रम को गति देकर मरीजों का इलाज करने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार गोल्डेन कार्ड पंचायत स्तर पर बनाने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके अनुसार कार्यपालक सहायक प्रखंडवार निर्धारित तिथि पर पंचायत स्तर पर उपलब्ध रहकर चयनित लाभार्थियों का निश्शुल्क गोल्डेन कार्य बनाने का कार्य करेगें। पंचायतवार कार्ड बनाने की तिथि की जानकारी देने का कार्य आंगनबाड़ी सेविकांए व आशा कार्यकर्ता करेगी। तिथि निर्धारण की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि 11 से 14 दिसंबर तक भगवानपुर व रामपुर प्रखंड की पंचायतों, 16 से 19 दिसंबर तक चांद व चैनपुर प्रखंड की पंचायतों तथा 22 से 24 दिसंबर तक भभुआ व अधौरा प्रखंड की पंचायतों में गोल्डेन कार्य बनाए जाएंगे। ज्ञात रहे कि प्रथम चरण वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर बनाई गई सर्वे सूची में शामिल लाभुकों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी