महावीर मंदिर की तर्ज पर हो मां मुंडेश्वरी का भी ऑनलाइन दर्शन

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान पटना के महावीर मंदिर में दर्शन पूजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:06 AM (IST)
महावीर मंदिर की तर्ज पर हो मां मुंडेश्वरी का भी ऑनलाइन दर्शन
महावीर मंदिर की तर्ज पर हो मां मुंडेश्वरी का भी ऑनलाइन दर्शन

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान पटना के महावीर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है। इससे हनुमान जी का ऑनलाइन दर्शन कर पूजा अर्चना श्रद्धालु कर रहे है। वहीं कुछ दिनों पूर्व ही जिओ टीवी एप पर भी ऑनलाइन दर्शन हो रहा है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन के बाद ऑनलाइन प्रसाद उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी ओर कैमूर के पवरा पहाडी पर विराजमान माता मुंडेश्वरी धाम के मंदिर में भी लॉकडाउन के दौरान आनलाइन पूजा की व्यवस्था की मांग श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। जिससे लोग ऑनलाइन दर्शन के बाद ऑनलाइन घर बैठे ही मां का प्रसाद श्रद्धालुओं तक पहुंच जाए। विदित हो कि कोरोना के कारण देश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए मंदिरों को बंद कर दिया गया है। मात्र सुबह शाम ही मंदिर आरती पूजन के लिए खुलते है। जहां पूजा करने के बाद मंदिर को बंद कर दिया जाता है। कोरोना के कारण नवरात्रि जैसे पर्व में भी मंदिर बंद रहा। जिससे काफी राजस्व को भी क्षति पहुंची है। पहले से धार्मिक न्यास परिषद की ओर से मां मुंडेश्वरी को ऑनलाइन प्रसाद चढ़ाने के बाद प्रसाद घर मंगाने की व्यवस्था की गई है। अगर ऑनलाइन लाइव दर्शन पूजन हो तो एक नई चीज की शुरूआत होगी। ऐसे हो सकता है दर्शन- मां मुंडेश्वरी की पूजा दिन में तीन बार किया जाता है। ऐसे में तीनों समय ऑनलाइन लाइव दर्शन पूजन की व्यवस्था हो, तो कोरोना काल में भी लोग घर बैठे दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए कोई एप या किसी टीवी के माध्यम से भक्तों को दर्शन कराया जा सकता है। मंदिर के पूजारी उमेश मिश्रा ने बताया कि अगर कोई भक्त मां का प्रसाद पाना चाहता है तो उसे ऑनलाइन करना होगा। उसके बाद मां का भोग लगाकर प्रसाद व्यक्ति के दिए गए पता पर कुरियर कर दिया जाएगा। इसके लिए धार्मिक न्यास परिषद की ओर से व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी