कैमूर में सवारी बसों में यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया

जिला मुख्यालय भभुआ नगर से अन्य जिलों व राज्यों में बसों का परिचालन होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:13 PM (IST)
कैमूर में सवारी बसों में यात्रियों से  वसूला जा रहा मनमाना किराया
कैमूर में सवारी बसों में यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया

गया। जिला मुख्यालय भभुआ नगर से अन्य जिलों व राज्यों में बसों का परिचालन होता है। कई बसों में तो बस खुलने से काफी समय पहले ही टिकट की बुकिग हो जाती है और सिर्फ सीट भरने तक ही यात्रियों का टिकट काटा जाता है। लेकिन कुछ बसों में जैसे-जैसे यात्री आते जाते हैं उन्हें टिकट काट कर बैठाया जाता है। चाहे सीट फूल हो या खाली। सबसे बड़ी समस्या है कि इन दिनों सवारी बसों पर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने के बाद भी उन्हें बैठने के लिए सीट नहीं दी जाती। भभुआ नगर व अखलासपुर बस स्टैंड से खुलने वाली बसों पर एक ही तरह की स्थिति है। इस तरह की शिकायत ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों के लिए मिल रही है। लोगों का कहना है कि बस चालक व खलासी अधिक पैसा कमाने के चक्कर में सीट से अधिक सवारी को बस पर चढ़ा रहे हैं। दूरी के अनुसार किराया भी नहीं लिया जा रहा है। 10-15 किमी दूरी के लिए बस पर 25-30 रुपये लिए जा रहे हैं। वहीं भभुआ-बनारस के लिए सौ रुपये एक यात्री से लिया जा रहा है। इसमें यदि सीट फूल हो गई तो खड़ा रहने के लिए भी सौ रुपये ही लग रहा है। कुछ बसों में तो सीट के बाद टेबल लगा कर यात्रियों को बैठाया जा रहा है। इससे आए दिन यात्रियों व बस संचालकों के बीच बकझक व मारपीट की नौबत आ जा रही है। लोगों ने यह भी कहा कि पूर्व में सरकार का यह आदेश जारी था कि दूरी के अनुसार परिवहन विभाग सभी बस स्टैंडों पर किराया सूची लगाएगा। जिसके अनुसार ही बसों का किराया निर्धारित होगा। लेकिन जिले के किसी बस स्टैंड पर परिवहन विभाग द्वारा किराया सूची नहीं लगाई गई है। इसके चलते यात्रियों से बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

इस संबंध में डीटीओ रामबाबू ने कहा कि शिकायत मिलने पर बसों में किराया के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी