कैमूर में भूमि विवाद शिविर में चार नए मामलों की हुई सुनवाई

चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित हुए भूमि विवाद निष्पादन शिविर में चार नए मामलों की सुनवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:06 PM (IST)
कैमूर में भूमि विवाद शिविर में चार नए मामलों की हुई सुनवाई
कैमूर में भूमि विवाद शिविर में चार नए मामलों की हुई सुनवाई

कैमूर। चैनपुर: थाना परिसर में शनिवार को आयोजित हुए भूमि विवाद निष्पादन शिविर में चार नए मामलों की सुनवाई की गई। जबकि पूर्व के चार मामलों का निष्पादन किया गया। इस मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह व प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी मौजूद रहे। चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार नए मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें ग्राम मूडी़ के निवासी भानु प्रताप सिंह पिता हरिवंश सिंह प्रतिवादी नगीना चौहान एवं दुलार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन में प्रतिवादी के द्वारा सर्वसाधारण जमीन पर अवैध कब्जा करके रास्ता बाधित करने का आरोप लगाया गया। जिस पर दोनों पक्षों को नोटिस करके अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया है। वही दूसरा मामला राज कुमार राजभर पिता स्व. रामनाथ राजभर प्रतिवादी शंकर राम पिता सीताराम सहित अन्य दोनों उदयरामपुर के निवासी उक्त मामले में वादी को बंदोबस्त के माध्यम से भूमि प्राप्त है, लेकिन प्रतिवादी के द्वारा रास्ता बाधित कर दिया गया है। इस मामले में भी दोनों पक्षों को नोटिस करके अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया। तीसरा मामला ग्राम पर्वतपुर के निवासी प्रेम यादव पिता स्व. तूफानी यादव एवं प्रतिवादी दीनदयाल यादव पिता हरिओम यादव इनका मामला रैयती भूमि से संबंधित था। मामले में दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया है। वही चौथा मामला विरेंद्र सिंह पिता मूरत सिंह एवं प्रतिवादी सुरेंद्र यादव पिता मूरत यादव रैयती भूमि से संबंधित था। चारों मामलों में वादी एवं प्रतिवादी को नोटिस करके अगले कार्य दिवस पर भूमि से संबंधित कागजात लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पूर्व के चार मामले दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादित किया गया है। इस मौके पर चैनपुर अंचल के सभी राजस्व कर्मी सहित चैनपुर थाना के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी