दुर्गा मंदिर से चोरी गए सामान के साथ पांच गिरफ्तार

रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गाव स्थित देवी दुर्गा मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा की सोने की आंख सहित अन्य आभूषणों की चोरी मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:32 PM (IST)
दुर्गा मंदिर से चोरी गए सामान के साथ पांच गिरफ्तार
दुर्गा मंदिर से चोरी गए सामान के साथ पांच गिरफ्तार

रामगढ़: थाना क्षेत्र के अभैदे गाव स्थित देवी दुर्गा मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा की सोने की आंख सहित अन्य आभूषणों की चोरी मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बंदीपुर के विनय कुमार के निशानदेही पर हुई है। जिसके आधार पर मंदिर के चोरी का सामान खरीदने वाले बाजार के दो आभूषण व्यवसायी को भी गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया है। चोरी का सामान खरीदने वाले गिरफ़्तार व्यक्ति में दो सोने की खरीदारी करने वाला आभूषण व्यवसायी चंदन वर्मा व दीपक वर्मा तथा आभूषण की चोरी करने वाले बंदीपर निवासी विनय कुमार, नोनार निवासी रंकज सिंह व गोड़सरा निवासी विकास कुमार शामिल है। जिनसे पूछताछ कर पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं की जानकारी ले रही है। बता दें कि बीते गुरुवार की दोपहर अभैदे देवी दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। तब ग्रामीण जितेंद्र सिंह के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई थी। चोरी के मामले कोकर पुलिस के द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई। नतीजा रहा की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के आभूषण खरीदने वाले आभूषण व्यवसायी सहित पांच चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बता दें कि गुरुवार की सुबह मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ व सीसा का स्क्रूप खोल मां दुर्गा की प्रतिमा में लगाई गई सोने की आंख नाक का नथिया, टिका, चेन व सोने की बिदी चोरों के द्वारा गायब कर दी गई थी। जबकि चोरों ने आर्टिफिशियल आभूषणों को छोड़ दिया था। इसके दो दिन पूर्व भी गोड़सरा रामगढ़ सहि तीन जगहों पर एक ही रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन उस घटना में अभी इनकी संलिप्तता है या नहीं इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने दी।

chat bot
आपका साथी