हलिवंता में आग से दो घर जले

कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौला पंचायत के हलिवंता गांव में शनिवार की रात आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 11:12 PM (IST)
हलिवंता में आग से दो घर जले
हलिवंता में आग से दो घर जले

कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौला पंचायत के हलिवंता गांव में शनिवार की रात आग लग गई। जिसके चलते दो ग्रामीण परिवारों का घर जलकर राख हो गया। आग के चलते घर में रखे सारे सामान भी जल गए। जिसके चलते दोनों परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। आग से पीड़ित परिवार गिरजा चौधरी व बृजमल चौधरी के बताए जा रहे हैं। गांव की निवासी वार्ड सदस्य लालमुनी देवी ने बताया कि दोनों भाइयों का परिवार जिस घर में रहता है उसमें रात के करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद गांव के लोग उसे बुझाने के लिए दौड़े। हालांकि ग्रामीणों द्वारा जब तक आग को पूरी तरह बुझाया जाता तब तक घर के छप्पर के साथ साथ अंदर रखे हुए अनाज, चौकी, खटिया, ओढ़ना, बिछावन, बर्तन, कपड़े समेत खाने-पीने, पहनने तथा बिछाने व ओढ़ने के सभी सामान जलकर राख हो गए थे। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर धरा पुलिस स्टेशन से दमकल भी भेजा गया था, लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय अभी मवेशियों को घर के अंदर नहीं किया गया था। इसलिए वे बच गए। हालांकि अग्नि पीड़ित गिरजा चौधरी की पुत्रवधू के हाथ का एक हिस्सा आग में जल गया है। उन्होंने बताया कि आप कैसे लगी यह किसी ने नहीं देखा। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार मजदूर वर्ग के हैं। आग से हुई तबाही के चलते उनके सामने जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने की मांग की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी