कैमूर में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

मोहनियां थाना क्षेत्र के बघिनी कला गांव में गुरुवार को एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:44 PM (IST)
कैमूर में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
कैमूर में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

कैमूर। मोहनियां थाना क्षेत्र के बघिनी कला गांव में गुरुवार को एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे डेढ़ लाख रुपये नकदी सहित कई उपकरण व सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर मोहनियां से दमकल पहुंचा। ग्रामीणों व दमकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। जिससे अगल बगल के मकान जलने से बच गये। बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार मोहनियां थाना क्षेत्र के बघिनी कला गांव में प्रदीप कुमार उर्फ पिन्टू पांडेय की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। इसी में टेंट हाउस का भी कारोबार करते हैं गुरुवार की मध्य रात्रि में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। रात के अंधेरे में किसी को इसका आभास नहीं हुआ। शुक्रवार को करीब दो बजे जब कमरे के रोशनदान से काफी धुंआ निकलने लगा तब ग्रामीणों को इलेक्ट्रानिक्स दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। तब तक दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये नकद, डीजे मशीन का सात बड़ा साउंड बॉक्स, दो मिक्सर मशीन, दो टीवी, मोबाइल सेट, मोबाइल बनाने का सामान, 36 बंडल तार, अन्य उपकरण व बर्तन जल चुके थे। ग्रामीणों ने तीन-तीन सबमर्सिबल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने में दुकानदार प्रदीप कुमार जख्मी हो गए। ग्रामीणों द्वारा मोहनियां के अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार को आग लगने की सूचना दी गई। इसके बाद दमकल वहां पहुंचा। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को करीब दो बजे उन्हें बघिनी कला गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। उसके बाद दमकल के साथ कर्मी वहां पहुंचे। काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। दुकानदार प्रदीप कुमार द्वारा उन्हें बताया गया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिसमें डेढ़ लाख रुपये नकद, डीजे से संबंधित उपकरण, मोबाइल और उससे संबंधित उपकरण इत्यादि जलकर राख हो गया। समय पर अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो आग अगल-बगल के घरों में भी लग सकती थी। जिससे काफी नुकसान होता।

chat bot
आपका साथी