सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रखंड कार्यालय के आइसीडीएस कार्यालय के ट्राइसेम भवन में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न्।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:02 AM (IST)
सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रखंड कार्यालय के आइसीडीएस कार्यालय के ट्राइसेम भवन में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविकाएं उपस्थित रहीं। सीडीपीओ हीरा कुमारी ने प्रशिक्षण में आई सभी सेविकाओं को स्कूल पूर्व शिक्षा से लेकर उन्हें पोषक तत्व की जानकारी दी तथा कहा कि सरकार ने एक नई योजना लांच की है। जिसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अगले बुधवार से सुधा दूध दिया जाएगा। जिसकी विधि व मिलने वाले पोषण तत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सीडीपीओ ने बताया कि 19 नवंबर को सभी केंद्रों पर अन्नप्रासन होगा। जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से इन केंद्रों पर सेविकाएं करेंगी। इस दौरान पर्यवेक्षिका रीना केशरी, किरण कुमारी, शबनम खातुन, धनंजय तिवारी ने भी सेविकाओं को इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी