पिता-पुत्र की हत्या करने वाले अपराधियों को मिले कड़ी सजा

राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबली चंद्रवंशी मंगलवार को रामपुर प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:42 PM (IST)
पिता-पुत्र की हत्या करने वाले अपराधियों को मिले कड़ी सजा
पिता-पुत्र की हत्या करने वाले अपराधियों को मिले कड़ी सजा

राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबली चंद्रवंशी मंगलवार को रामपुर प्रखंड के तरांव गांव में पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने मृतक वंशी चंद्रवंशी व उनके पुत्र ललन चंद्रवंशी के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वहां परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद भभुआ लौटे। जहां नगर में स्थित गुलजार वाटिका में उन्होंने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार का अपराध पर नियंत्रण नहीं है। अपराधियों का बोलबाला बढ़ते जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से पीड़ित परिवार को एक पीडीएस दुकान देने, दस-दस लाख का मुआवजा देने, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस देने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि तरांव गांव की घटना काफी शर्मनाक है। पुलिस की सुरक्षा के अभाव में यह घटना घटी है। क्योंकि पहले वंशी चंद्रवंशी के एक पुत्र का अपहरण भी हुआ था। लेकिन पुलिस गंभीर नहीं रही। उन्होंने कहा कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोहतास चंद्रदेव बिद, नंद किशोर, वरिष्ठ नेता बिरजू सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष अकलू राम, नगर अध्यक्ष अवनिश पांडेय, डॉ. सच्चिदानंद सिंह, अजीमुद्दीन अंसारी, चंद्रमोहन पाल, सिद्देश्वर कुशवाहा, कमर खां, पशुपति नाथ सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी