आदर्श मतदान केंद्र की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे मतदाता

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बुधवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:19 PM (IST)
आदर्श मतदान केंद्र की सुविधाओं 
से संतुष्ट दिखे मतदाता
आदर्श मतदान केंद्र की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे मतदाता

कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बुधवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। 205 भभुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भभुआ नगर स्थित शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित किया गया था। बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर आकर्षक तरीके से सजावट की गई थी। गुब्बारा से सजाने के साथ मतदाताओं के जाने वाले रास्ते पर कालीन बिछाया गया था। साथ ही मतदान करने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की गई।

वहीं मतदाताओं को मास्क के अलावा ग्लव्स दिया गया। मतदान केंद्र पर विधि व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम रहे। आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं व व्यवस्था से मतदाता काफी संतुष्ट दिखे। बता दें कि भभुआ नगर स्थित शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में चार मतदान केंद्र मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें मतदान केंद्र संख्या 140, 141, 142 व 142 ए शामिल रहे। सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी सुविधा उपलब्ध थी।

chat bot
आपका साथी