सब्जियों की कीमत कम होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

कैमूर। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लगभग सभी तरह का कार्य प्रभावित है। कोरोना के चल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 11:13 PM (IST)
सब्जियों की कीमत कम होने से किसानों की बढ़ी परेशानी
सब्जियों की कीमत कम होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

कैमूर। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लगभग सभी तरह का कार्य प्रभावित है। कोरोना के चलते कई सामग्रियों के दाम में वृद्धि भी हो रही है, लेकिन सब्जियों की कीमत कम हो रही है। इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। किसानों की माने तो सब्जी के उत्पादन में लगाया गया खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। किसान दीन दयाल सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, जोखन राम सहित अन्य किसानों ने बताया कि कोरोना के कारण सरकार द्वारा की गई सख्ती के कारण बाजारों में लोगों का आना जाना काफी कम हो गया है। लोग अपने बचाव को देखते हुए आवश्यक कार्य से ही अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। इसके चलते बाजार में आने जाने वाले लोगों की संख्या कम है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। अधिकांश लोग मांगलिक कार्यक्रम व शादी विवाह में शामिल होना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इसमें चलते ऐसे कार्यक्रमों में खान-पान का बजट काफी कम किया जा रहा है। इसके चलते सब्जियों की मांग कम हो रही है। किसानों ने कहा कि महंगी उन्नत किस्म के बीज, सिचाई व खेत की जोताई का खर्च भी निकल पाना मुश्किल है। ग्रामीण क्षेत्रों से कई किसान सब्जियों की बिक्री करने के लिए बाजार में लाते हैं। पूर्व में लाई गई सभी सब्जियों की खरीदारी बड़े व्यवसायी थोक में कर लेते थे। इससे किसानों को अच्छी आमदनी हो जाती थी। लेकिन इन दिनों बड़े व्यवसायी भी सब्जियों की खरीदारी कम कर रहे हैं। उनका कहना है कि अधिक सब्जी खरीदने पर बिक नहीं पा रही हैं। निर्धारित समय पर दुकान बंद हो जा रही है। दोपहर में धूप व गर्मी के चलते लोग बाजार आ नहीं रहे। सुबह दो घंटा केवल लोग सब्जी खरीदने आ रहे हैं। वह भी सिर्फ शहरी क्षेत्र के ही। इसके चलते ग्राहकों की संख्या काफी कम है। जिससे सब्जियों की खपत काफी कम हुई है।

chat bot
आपका साथी