चना का खराब बीज देख भड़के किसान

प्रखंड कार्यालय में बीज वितरण कार्यक्रम से किसान चना का बीज ले गए थे। चना का बीज जब अपने घर ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:10 AM (IST)
चना का खराब बीज देख भड़के किसान
चना का खराब बीज देख भड़के किसान

प्रखंड कार्यालय में बीज वितरण कार्यक्रम से किसान चना का बीज ले गए थे। चना का बीज जब अपने घर ले गए तो पैकेट खोलने पर चना का बीज खराब निकला। किसान उसे पुन: कृषि कार्यालय भगवानपुर लेकर पहुंचे। जहां चना के बीज को खराब होने की हकीकत कृषि पदाधिकारी से लेकर समस्त कृषि विभाग के कर्मियों को दिए। बता दें कि स्थानीय प्रखंड के गांव बहुरी के किसान उमाशंकर ¨सह के अलावा कई किसान मुख्यमंत्री तीव्र बीज वितरण योजना के तहत आठ किग्रा चना का बीज 80 रुपये में कृषि विभाग से खरीद कर ले गए थे। किसान जब चना के बीज को अपने खेत में बोने के लिए ले गए तो बीज खराब निकल गया। किसान ने बताया कि सरकार के द्वारा मिलने वाला बीज अक्सर खराब निकलता है या कम वजन में रहता है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चना के बीज खराब होने की शिकायत वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है तथा अब बीज का वितरण भी रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी