कैमूर में तीसरी लहर से बचाव के लिए दुर्गावती पीएचसी में नहीं बढ़ीं सुविधाएं

विश्व अभी कोरोना की दो लहर को देख चुका है और तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:57 PM (IST)
कैमूर में तीसरी लहर से बचाव के  लिए दुर्गावती पीएचसी में नहीं बढ़ीं सुविधाएं
कैमूर में तीसरी लहर से बचाव के लिए दुर्गावती पीएचसी में नहीं बढ़ीं सुविधाएं

कैमूर। विश्व अभी कोरोना की दो लहर को देख चुका है और तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इससे बचाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकार अपने स्तर से जुटी है। सभी अस्पतालों में संसाधन के साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कार्य जारी है। लेकिन दुर्गावती प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी के नाम पर कुछ नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ने की बात कही जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य महकमे में बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की विशेष स्वास्थ्य सुविधा या विशेष वार्ड का प्रबंधन नहीं किया गया है। तैयारी के नाम पर पत्राचार के अलावा कुछ नही है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शांति कुमार मांझी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई राशि अस्पताल के लिए नहीं प्राप्त हुई है। जिसके कारण प्रबंधन में परेशानी हो रही है। कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर अधिक खतरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लेकिन बच्चों के लिए कोई अलग से बेड की व्यवस्था नहीं है। कोरोना महामारी के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले से कोई भी बेड नहीं बढाया गया है। फिलहाल आक्सीजन सिलेंडर में छोटे ऑक्सीजन की संख्या 07 और बड़े की संख्या 02 है। आश्चर्य की बात है कि पूरे प्रखंड में सिर्फ एक ए ग्रेड की नर्स हैं जिनका नाम रीना तिवारी है जो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धनेछा में कार्य करती हैं एवं एक अन्य नर्स मीना कुमारी जो चेहरियां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में हैं। पूरे प्रखंड में ड्रेसर और कंपाउंडर का पद रिक्त पड़ा हुआ है। ऐसे में अगर कोरोना महामारी से प्रखंड में रोगियों की संख्या अचानक बढे़गी तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संभाल नहीं पाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लेकर पांच चिकित्सक हैं। कंपाउंडर ड्रेसर बाडब्याय का पद रिक्त है। प्रखंड में है 19 उप स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की संख्या 23 ग्रेड ए नर्स 2 आशा 135, ममता सात पदस्थापित है। दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धनेछा और चेहरियां भगवान भरोसे हैं। प्रखंड में कुल 19 उप स्वास्थ्य केंद्र है। जिनमें आठ उप केंद्रों के पास अपना सरकारी भवन है और 9 केंद्र किराए के भवन में चलाए जाते हैं। स्वास्थ्य उप केंद्र में एनएएम कभी कभी बैठती हैं।

chat bot
आपका साथी