लक्ष्य के अनुसार कार्यों का ससमय निष्पादन करें कर्मी : एसडीएम

प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ हुई बैठक संवाद सूत्र भगवानपुर सरकार के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं को ससमय पूर्ण करना है। साथ ही लक्ष्य के अनुसार सभी कार्यों का ससमय निष्पादन हर हाल में होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:27 PM (IST)
लक्ष्य के अनुसार कार्यों का ससमय निष्पादन करें कर्मी : एसडीएम
लक्ष्य के अनुसार कार्यों का ससमय निष्पादन करें कर्मी : एसडीएम

सरकार के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं को ससमय पूर्ण करना है। साथ ही लक्ष्य के अनुसार सभी कार्यों का ससमय निष्पादन हर हाल में होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें सदर अनुमंडल क्षेत्र के एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने बीडीओ मयंक कुमार सिंह व सीओ विनोद कुमार सिंह से सभी पंजियों व अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एसी-डीसी बिल के बारे में शीघ्र कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने लोक शिकायत मामलों, सात निश्चय योजना, पीएम आवास योजना सहित सभी योजनाओं के कार्यों की एक-एक कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिस योजनाओं का कार्य लंबित मिला उसके कारणों की जानकारी लेकर ससमय कार्य पूरा कराने की बात कही। उन्होंने कर्मियों से स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों का ससमय निष्पादन करना है। बैठक के दौरान प्रखंड व अंचल दोनों में कुछ एडवांस राशि बकाया होने की बात सामने आई। जिस पर एसडीएम ने इसकी सूची बना कर देने की बात कही। बैठक के बाद एसडीएम व डीसीएलआर भूमि बंदोवस्ती के मामलों का जायजा लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गए। इसमें कसेर पंचायत के कटकरा, बेल्डी आदि गांव शामिल हैं। इस दौरान एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर भूमि बंदोवस्ती के बारे में कर्मियों से जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी