समाहरणालय में प्रवेश करने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व सजग हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:40 PM (IST)
समाहरणालय में प्रवेश करने से  पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिग
समाहरणालय में प्रवेश करने से पहले करानी होगी थर्मल स्क्रीनिग

कैमूर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व सजग हो गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। साथ ही मास्क जांच व सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार करा रहा है। ताकि लोग संक्रमण की चपेट में आने से बचे। कोरोना संक्रमण का प्रसार समाहरणालय तक पहुंचने के चलते अब प्रशासन समाहरणालय के कर्मियों व पदाधिकारियों को सुरक्षित रखने की पहल की है। इसके लिए अब समाहरणालय आने वाले हर व्यक्ति की पहले थर्मल स्क्रीनिग होगी। इसके बाद ही कोई समाहरणालय में प्रवेश कर सकेगा। शनिवार को समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग ने दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। यह दोनों कर्मी समाहरणालय में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को थर्मल स्क्रीनिग करेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हमलोगों को निर्देशित किया गया है कि समाहरणालय में प्रवेश करने वाले पदाधिकारी व आमलोगों की थर्मल स्क्रीनिग व सैनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाए।

जानकारी के अनुसार समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कार्यरत कई कर्मचारी व एक पदाधिकारी कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। डीएम नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारी कर चुका है। सरकारी व निजी भवनों को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइज करने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी