नोटिस मिलने पर सीओ से मिलने पहुंचे अतिक्रमणकारी

जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हुई है कार्रवाई संवाद सूत्र भगवानपुर प्रखंड में जल जीवन हरियाली मिशन को धरातल पर उतारने के लिए ग्राम पंचायत मोकरम में स्थित दुबौली गांव में लगभग पांच दर्जन अतिक्रमणकारियों के ऊपर अतिक्रमणवाद की नोटिस भेजी गई। नोटि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:39 PM (IST)
नोटिस मिलने पर सीओ से मिलने पहुंचे अतिक्रमणकारी
नोटिस मिलने पर सीओ से मिलने पहुंचे अतिक्रमणकारी

प्रखंड में जल जीवन हरियाली मिशन को धरातल पर उतारने के लिए ग्राम पंचायत मोकरम  स्थित दुबौली गांव में लगभग  पांच दर्जन अतिक्रमणकारियों के ऊपर अतिक्रमण वाद की  नोटिस भेजी गई। नोटिस मिलते ही सोमवार को सभी अतिक्रमणकारी सीओ कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचे लोगों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से अपना घर बनाकर उस जमीन पर रह रहे हैं। अचानक अतिक्रमण हटाने के लिए हमलोगों को नोटिस मिली है। हमलोग अतिक्रमण या अपना घर तब तक नहीं हटाएंगे जब तक हमलोगों को रहने के लिए कहीं सरकार जमीन नहीं देगी। सीओ कार्यालय पहुंचने वालों में पप्पू दुबे, चंद्रभान राम, सुखाराम, लालचंद राम, मदन राम, नथुनी राम, विजय शंकर दुबे, बिहारी बिद, बाबूलाल बिद, बिकाऊ बिद, चन्द्रमौली बिद आदि शामिल रहे।

क्या कहते हैं सीओ:

सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत हल्का कर्मचारी से जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा की जो कहना है लिखकर दें। उस पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिनके पास रहने को  जमीन नहीं होगी उसे जमीन दी जाएगी। जिनके पास जमीन होगी उन्हें अतिक्रमण हटाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी