वार्डों को भूल मुख्य बाजार में तार बदल रहा बिजली विभाग

लटके व जर्जर तार दुर्घटनाओं को दे रहे दावत वार्ड के लोग परेशान - बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पहल नहीं कर रहा बिजली विभाग जागरण संवाददाता भभुआ शहर से लेकर गांव तक बिजली की सुविधा बेहतर बनाने के लिए सरकार से लेकर बिजली विभाग प्रया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 04:39 PM (IST)
वार्डों को भूल मुख्य बाजार में तार बदल रहा बिजली विभाग
वार्डों को भूल मुख्य बाजार में तार बदल रहा बिजली विभाग

शहर से लेकर गांव तक बिजली की सुविधा बेहतर बनाने के लिए सरकार से लेकर बिजली विभाग प्रयासरत है। सरकार और विभाग के प्रयास का सुखद परिणाम यह है कि आज जिन गांव में बिजली कभी नहीं पहुंची थी वहां आज बिजली की सुविधा पहुंच गई है और अंधेरे में रहने वाले गांव आज लाइटों की रोशनी से जगमग हैं। लेकिन पूर्व में जहां बिजली की सुविधा थी वहां तार काफी खतरनाक बन गए हैं। जिस पर विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। इसमें भभुआ नगर भी शामिल हैं। भभुआ नगर में कुल 25 वार्ड हैं। जिसमें सभी वार्डों में तार की स्थिति ठीक नहीं है। प्रत्येक वार्ड के किसी न किसी गली में लटके व जर्जर तार मिल जाएंगे। नगर के कुछ वार्डों में तो बने घर से सटे बिजली के पोल लगाए गए हैं। जहां कई घर के लोग अपना तार टांगे हुए हैं। बिजली विभाग द्वारा बीते माह में वार्डों में भी कवरयुक्त तार लगाने का कार्य किया गया। लेकिन आधा अधूरा कार्य करा कर छोड़ दिया गया। इससे सभी वार्डों में कवरयुक्त तार नहीं पहुंच सका। इसके चलते लगभग सभी वार्डों में लटके व जर्जर तार आज भी दिख जाएंगे। लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारियों को ये लटके व जर्जर तार नहीं दिख रहे। तभी तो बिजली विभाग वार्डों को भूल कर मुख्य बाजार में तार बदलने का कार्य करा रहा है। इससे वार्ड के लोगों में नाराजगी भी है। क्योंकि वार्ड के लोग तार बदलने के लिए कई बार विभाग के पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो सकी। वार्ड के लोगों ने कहा कि कई वार्डों में तो ट्रांसफार्मर काफी कम ऊंचाई पर लगे हैं। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। वार्ड के लोगों ने बताया कि बीते तीन दिन हुई रूक-रूक कर बारिश के समय कई घरों के तार स्पार्क कर रहे थे। उसमें से निकल रही चिगारी और आवाज से हमेशा भय बना रह रहा था। जब कभी बिजली व्यवस्था खराब होती है तो कई बार शिकायत करने पर मिस्त्री आते हैं। मिस्त्री द्वारा पुराने तार को ही मरम्मत कर किसी तरह बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाती है। लेकिन नया तार बदलने के लिए विभाग कोई प्रयास नहीं करता। ऐसे में तार भी काफी पुराने हो चुके हैं। इन तारों से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी