नशाखुरानी गिरोह ने कार की कंपनी के सेल्स मैनेजर को बनाया शिकार

पुणे से ट्रेन से घर गया लौट रहे डीडब्ल्यू मोटर कंपनी के सेल्स मैनेजर सोमवार की सुबह नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:47 PM (IST)
नशाखुरानी गिरोह ने कार की कंपनी के सेल्स मैनेजर को बनाया शिकार
नशाखुरानी गिरोह ने कार की कंपनी के सेल्स मैनेजर को बनाया शिकार

पुणे से ट्रेन से घर गया लौट रहे डीडब्ल्यू मोटर कंपनी के सेल्स मैनेजर सोमवार की सुबह नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गए। भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा उतार दिए जाने से स्टेशन की राजकीय रेलवे पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जीआरपी के जवान मेघनाथ चौधरी व महबूब अंसारी ने बतया कि भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर सुबह लगभग सात बजे बेहोशी की हालत में एक लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति देखा गया। थानाध्यक्ष के निर्देश पर उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से सदर अस्पताल रेफर करने पर भभुआ लाकर भर्ती कराया गया। लगभग दो घंटे बाद कुछ होश में आने पर गया जिला मुख्यालय के वार्ड 46 सिमरी तकिया निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वे पुणे में डीडब्ल्यू मोटर कार के सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत है। रविवार को वे घर के लिए ट्रेन पकड़ कर रवाना हुए। उनके पास तीन बैग थे। जिसमें कपड़ा व वोटर आइडी व दो हजार रुपये के साथ मिठाइयां थी। सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने ट्रेन में कॉफी पीने को लिया। इसके दो मिनट बाद क्या हुआ मुझे याद नहीं। जब कुछ होश में आया तो मैं सदर अस्पताल भभुआ में अपने को पाया। मेरे पास दो सिपाही खड़े थे। जीआरपी के जवानों ने बताया कि सुनील गुप्ता के पास सिर्फ मोबाइल पाया गया जो थाना में जमा है। उनके परिजनों को सूचना दे दिया गया है। समाचार भेजने तक उनकी नासरीगंज निवासी बहन राजकुमारी गुप्ता सदर अस्पताल पहुंच चुकी थी। अन्य परिजन कुछ देर में पहुंचने वाले थे। सेल्स मैनेजर दीपावली के अवसर पर घर आ रहे थे।

chat bot
आपका साथी