कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में चालक व राहगीर घायल, स्थिति गंभीर

स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार को खड़े ट्रक में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:18 PM (IST)
कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में चालक 
व राहगीर घायल, स्थिति गंभीर
कैमूर में दो ट्रकों की टक्कर में चालक व राहगीर घायल, स्थिति गंभीर

कैमूर : स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार को खड़े ट्रक में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का चालक व एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक के केबिन में चालक फंस गया। जिसे एक घंटा की मशक्कत के बाद एनएचएआई की एंबुलेंस टीम व मोहनियां थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला। घायलों में ट्रक (यूपी 81 सिटी 1019) का चालक ग्राम शामली, जिला अलीगढ़ यूपी निवासी जगदीश चंद्र का पुत्र अजीत कुमार एवं राहगीर स्थानीय थाना क्षेत्र के पुसौली के शेखपुरवा गांव निवासी रामधारी सिंह के पुत्र केदार सिंह का नाम शामिल है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहनियां थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव के समीप जीटी रोड पर पहले से एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान कोलकाता से तेल लादकर भुनेश्वर जा रहे ट्रक ने पीछे से उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ट्रक चालक अजीत कुमार फंस गया। दुर्घटना के समय सड़क पार कर रहे शेखपुरवा ग्राम निवासी केदार सिंह भी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग जीटी रोड पर दौड़ कर आए। उनकी सूचना पर मोहनियां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर एनएचएआइ की एंबुलेंस टीम भी मौके पर पहुंची। ट्रक में फंसे चालक को क्रेन की मदद से एक घंटा की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से एनएचएआई कर्मी व पुलिस ने घायल ट्रक चालक व राहगीर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया। आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सक द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। दोनों घायलों के पैर की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। अनुमंडल अस्पताल में एक बार फिर हड्डी के डॉक्टर की कमी खली। दोनों घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ट्रक चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। जिसमें एक ग्रामीण भी घायल हुए।

chat bot
आपका साथी