ेजिले के विभिन्नि थाना क्षेत्रों से 24 वारंटी गिरफ्तार

विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में वैसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही हैं जिनके विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:13 PM (IST)
ेजिले के विभिन्नि थाना क्षेत्रों 
से 24 वारंटी गिरफ्तार
ेजिले के विभिन्नि थाना क्षेत्रों से 24 वारंटी गिरफ्तार

कैमूर। विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में वैसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही हैं जिनके विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत है। इसी क्रम में शनिवार व रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चले छापेमारी अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 24 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया।

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में कई काफी दिन से फरार थे। उन्होंने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र से वर्ष 2013 से फरार सलीम फारूकी, 2014 से फरार पार्वती कुंअर, 2012 से फरार गोपाल खरवार, दस माह से मनमोहन खरवार, एक वर्ष से पारसनाथ, सूना बिद, रमेश बिद, दीपक बिद, नंदू बिद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुदरा थाना क्षेत्र से वर्ष 2016 से फरार सुरेंद्र मल्लाह, 2014 से फरार जगदीश राम, 2010 से फरार प्रसाद पासी व 2012 से फरार अजय खरवार व संतू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। चैनपुर थाना क्षेत्र से छह माह से फरार इंजीनियर मिश्र, छह माह से अधिक समय से प्रकाश सिंह, रामचंद्र बिद, नखडूं कुम्हार, राम मुनी बिद, मोहनियां थाना क्षेत्र से छह माह से अधिक धेंधा मियां, बाबू लाल मुसहर, सोनू साह, रफीक अंसारी व मंटू महतो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 50 से अधिक वारंटों का निष्पादन कर दिया गया है। तीन दिनों में लगभग 150 वारंटों का निष्पादन विशेष अभियान के तहत किया गया। इस अभियान में भभुआ व मोहनिया एसडीपीओ के अलावा पुलिस बल शामिल थे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ के द्वारा जमानत करा लिया गया था। जिन्हें रिकॉल दिखाने के पश्चात मुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी