चुनाव परिणाम को लेकर लोगों के बीच चर्चा गरम

19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान का कार्य संपन्न हो गया। 17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चौक-चौराहों पर 23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर अटकलें तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:42 PM (IST)
चुनाव परिणाम को लेकर  लोगों के बीच चर्चा गरम
चुनाव परिणाम को लेकर लोगों के बीच चर्चा गरम

19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान का कार्य संपन्न हो गया। 17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चौक-चौराहों पर 23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर अटकलें तेज हो गई है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहों व चाय की दुकानों पर लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रहीं हैं। सभी दल के कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहें हैं। इसके लिए वे गांवों में हुए मतदान में अपने पार्टी के पक्ष में कितने मत पड़े इसका भी आकलन कर रहा है। कोई जातीय समीकरण पर तो विकास के मुद्दे पर अपनी पार्टी की जीत का पूरा दावा कर रहा है। जबकि मतदान के बाद आए एक्जिट पोल को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा हो रही है। जिसके पक्ष में एक्जिट पोल का आंकड़ा अच्छा दिख रहा है वे लोग अभी से खुश नजर आने लगे हैं। जबकि जिनके पक्ष में आंकड़ा ठीक नहीं है वे इसे झूठा बता रहें है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी