तरांव गांव में मृतक पिता-पुत्र के परिजनों से मिला राजद का शिष्टमंडल

स्थानीय प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी की तलहटी में बसे तरांव गांव में पिता पुत्र क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:06 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:06 PM (IST)
तरांव गांव में मृतक पिता-पुत्र के परिजनों से मिला राजद का शिष्टमंडल
तरांव गांव में मृतक पिता-पुत्र के परिजनों से मिला राजद का शिष्टमंडल

स्थानीय प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी की तलहटी में बसे तरांव गांव में पिता पुत्र की धारदार हथियार से काट कर हुई निर्मम हत्या से पूरे जिले में दहशत है। घटना के बाद मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोगों के आने का क्रम जारी है। रविवार को राजद के शिष्टमंडल ने पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। शिष्टमंडल में राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम, राजद के कद्दावार नेता व पूर्व प्रत्याशी सुधाकर सिंह, बिरजू पटेल, जनार्दन उपध्याय, कन्हैया कुशवाहा, पशुपति नाथ सिंह, विजय सिंह, मिलन सिंह, बबलू गोंड, पप्पू सिंह यादव, वंशी चंद्रवंशी सहित अन्य ने परिवार को इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं राजद नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि पिता वंशी प्रसाद चंद्रवंशी व पुत्र ललन प्रसाद चंद्रवंशी की हत्या काफी दुखद है। लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना को दबाया जा रहा है। अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गांव के लोग काफी दहशत में है। सरकार के मंत्रियों की मिलीभगत की शंका भी ग्रामीण जता रहे हैं। इसके चलते अब तक किसी की गिरफ्तरी नहींहोने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटा के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी राजद के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवार को दस-दस लाख रुपया व सरकारी नौकरी देने की मांग की। तरांव गांव से लौटने पर राजद कार्यकर्ताओं ने एसपी दिलनवाज अहमद को मांग पत्र सौंपा। राजद कार्यकर्ताओं ने एसपी से कहा कि नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है, फिर भी अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। कार्यकर्ताओं ने एसपी से एसआइटी की टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी