डीडीसी ने की आवास योजना की समीक्षा

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर डीडीसी कुमार गौरव ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा एवं स्थल पर निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:36 PM (IST)
डीडीसी ने की आवास योजना की समीक्षा
डीडीसी ने की आवास योजना की समीक्षा

चैनपुर: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर डीडीसी कुमार गौरव ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा एवं स्थल पर निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार डीडीसी के द्वारा चैनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 205 आवास योजना जो कि अब तक अपूर्ण है उनकी समीक्षा की गई एवं डोर टू डोर जाकर किन कारणों से अब तक आवास योजना को अपूर्ण है इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाने के बाद चार दिनों के अंदर आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में डीडीसी कुमार गौरव ने बताया कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत में निर्माण किए गए चेक डैम का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेक डैम में ह्यूम पाइप एवं शिलापट्ट नहीं लगवाया गया था। जिसे लगवाने के लिए मनरेगा पीओ संतोष कुमार को कहा गया है। उक्त शिलापट्ट एवं ह्यूम पाइप एक सप्ताह के अंदर हर हाल में लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा के दौरान 205 आवास अपूर्ण पाई गई। उन आवासों को पूर्ण करने के लिए पीआरएस एवं संबंधित आवास सहायक के द्वारा डोर टू डोर जाकर किन कारणों से अब तक उक्त आवास योजना पूर्ण नहीं हो सके हैं इसकी विस्तृत जानकारी लेने के बाद अगर उन्हें द्वितीय या तृतीय किस्त नहीं मिली तो उन किस्तों को उनके खाते में भेज कर अविलंब कार्य को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वैसे आवास लाभुक जिन्हें तीनों किस्तों का भुगतान करने के बाद भी उनके द्वारा आवास का कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है उनकी एक अलग से सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी