विद्यालय भवन का निर्माण सात दिन में कराएं पूरा

राज्य सरकार जिले की वैसी पंचायतें जहां के विद्यालयों में वर्ग नौ की पढ़ाई नहीं हो रही थी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:41 PM (IST)
विद्यालय भवन का निर्माण सात दिन में कराएं पूरा
विद्यालय भवन का निर्माण सात दिन में कराएं पूरा

राज्य सरकार जिले की वैसी पंचायतें जहां के विद्यालयों में वर्ग नौ की पढ़ाई नहीं हो रही थी वैसे पंचायतों के विद्यालयों में वर्ग नौ व दस की पढ़ाई शुरू करा रही है। इसके लिए चयनित विद्यालयों में वर्ग कक्ष निर्माण के लिए राशि का आवंटन भी कर दिया गया है। वर्ग कक्ष निर्माण कार्य के पूर्ण होने के लिए डीइओ सूर्यनारायण ने संबंधित विद्यालयों के एचएम के साथ फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि चयनित पंचायतों के 27 विद्यालयों में वर्ग संचालन के लिए भवन निर्माण का कार्य हर हाल में सात दिनों में पूरा कर लिया जाए। जिसमें बिजली की वायरिग, रेन हार्वेस्टिग सिस्टम, हैंड वाश सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना है। बता दें कि बीते अप्रैल माह में इन विद्यालयों में वर्ग नौ की कक्षाओं का संचालन किए जाने की तैयारी थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण कक्षाओं का संचालन निर्धारित समय पर नहीं हो सका। अब विद्यालय खुलने के साथ ही चयनित विद्यालयों में वर्ग नौ व दस की पढ़ाई कराई जाएगी। ताकि अब जिले की कोई पंचायत उच्च विद्यालय विहीन नहीं रहे।

chat bot
आपका साथी