गर्मी में अहिवास गांव की गलियां झील में तब्दील

प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाके के अंतिम छोर पर स्थित अहिवास गांव के लोगों को गर्मी में भी कीचड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 02:20 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 02:20 PM (IST)
गर्मी में अहिवास गांव की गलियां झील में तब्दील
गर्मी में अहिवास गांव की गलियां झील में तब्दील

प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाके के अंतिम छोर पर स्थित अहिवास गांव के लोगों को गर्मी में भी कीचड़ से होकर आना जाना पड़ रहा है। इस गांव की मुख्य गली में झील का नजारा बना हुआ है। जिससे लोगों को घर से बाहर आने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। फिर भी वे कीचड़ से लथपथ हो ही जाते हैं। गर्मी के मौसम में जब यह स्थिति यहां की है तो अन्य मौसम में इसका क्या हाल होगा। तकरीबन 12 हजार की आबादी वाले इस गांव में अभी भी जलनिकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। इस समस्या को लेकर गांव के कामाख्या नारायण सिंह, मोती सिंह आदि लोगों ने कई बार मुखिया से लेकर बीडीओ के यहां शिकायत की। लेकिन परिणाम कुछ नहीं रहा। गांव की मुख्य गली की जब हालत यह है तो अन्य गलियों की कल्पना स्वयं की जा सकती है। इनलोगों ने पंचायत के प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया तथा कहा कि कई गांव जहां गली नाली पीसीसी बन गई है। लेकिन अहिवास गांव में अभी गली का निर्माण भी अधूरा है। जब अभी गली ही नहीं बनी तो नाली निर्माण की बात कौन करे।

chat bot
आपका साथी