एनएच दो पर लूट व बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एनएच दो पर बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:06 AM (IST)
एनएच दो पर लूट व बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार
एनएच दो पर लूट व बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एनएच दो पर बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 15 बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाशों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां गांव निवासी इंग्लेश कुमार उर्फ अर्जुन राम, महुअरियां गांव निवासी राम विलास केवट, कुल्हड़ियां गांव निवासी दिनेश कुमार व राकेश कुमार प्रजापति शामिल हैं। इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 19 मई को एनएच दो पर एक ट्रक ड्राइवर से 13 हजार रुपये व मोबाइल की लूट हुई थी। इसके बाद डाटा आपरेटर की बाइक 23 मई की रात में चोरी हो गई। दोनों मामले में राम विलास केवट के गिरोह के लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। इसी बीच सूचना मिली की कुल्हड़ियां गांव के इंग्लेश कुमार को बाइक ले जाते हुए देखा गया है। इसके आधार पर उसके घर छापेमारी की गई तो उसके पास से दो बाइक बरामद हुई। बरामद बाइक को प्राथमिकी में दिए गए चेचिस नंबर से मिलान किया गया तो चोरी गई बाइक का ही इंजन, चेचिस नंबर पाया गया और दूसरी बाइक का कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसकी निशानदेही पर रामविलास केवट व दिनेश कुमार के घर छापेमारी की गई तो राम विलास केवट के पास से एक बाइक व दिनेश कुमार के घर से दो बाइक बरामद हुई। इसके बाद इनकी निशानदेही पर राकेश कुमार प्रजापति के गैरेज से कुल 15 बाइक बरामद हुई। एसपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना में इस गिरोह के संलिप्तता की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि इंग्लेश कुमार, दिनेश कुमार पूर्व में भी कई मामलों में आरोपित हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी