जिले के दो प्रखंडों में प्रथम चरण का मतदान आज, सभी तैयारियां पूरी

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम ने कर्मियों को दिए कई टिप्स - समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया संबोधित जागरण संवाददाता भभुआ प्राथमिक कृषि साख समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के प्रथम चरण के अंतर्गत होने वाले चुनाव में सोम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:42 PM (IST)
जिले के दो प्रखंडों में प्रथम चरण का मतदान आज, सभी तैयारियां पूरी
जिले के दो प्रखंडों में प्रथम चरण का मतदान आज, सभी तैयारियां पूरी

प्राथमिक कृषि साख समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के प्रथम चरण के अंतर्गत होने वाले चुनाव में सोमवार को भभुआ व रामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली साख समितियों के लिए मतदान होगा। जिला प्रशासन ने जिले में चार चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर रखी है। प्रथम चरण के लिए भभुआ व रामपुर प्रखंड में प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने दायित्व का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व स्वच्छ चुनाव कराना आप सभी लोगों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। शीघ्र कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि भभुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 20 पैक्स जबकि रामपुर में छह समितियों में मतदान होगा। मतदान संपन्न होने के बाद उपरोक्त सभी पैक्स समितियों के मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पैक्स चुनाव 2019 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बता दें कि मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक संपन्न होगा। भभुआ व रामपुर प्रखंड को 16 जोन, नौ सब जोन तथा दो सुपर जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सतत रूप से भ्रमणशील रहेंगे। इसके अलावा चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मी मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने सहयोगियों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी