कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भगवानपुर पंचायत में दवा का छिड़काव

भगवानपुर पंचायत के गांवों में सोमवार को दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:03 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर  भगवानपुर पंचायत में दवा का छिड़काव
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भगवानपुर पंचायत में दवा का छिड़काव

कैमूर। भगवानपुर पंचायत के गांवों में सोमवार को दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया। पंचायत के मुखिया गब्बर मियां की देखरेख में पंचायत के सभी गांव के दरवाजे, नली गली व जलजमाव वाले जगहों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। सभी लोगों के घर के सामने दरवाजे पर और गली -नाली में दवा का छिड़काव करने के दौरान बताया जा रहा है कि घर में भी रहे तो मास्क पहनें। एक दूसरे से दूरी बना कर रहें। समय-समय पर हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

इस संबंध में मुखिया ने बताया कि यह कार्य अपने स्तर से कराया जा रहा है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने भगवानपुर प्रखंड को काफी प्रभावित किया है। इस प्रखंड के एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। लेकिन इतने दिन तक किसी पंचायत के मुखिया को गांवों में दवा का छिड़काव कराने की याद नहीं आई। यदि समय से गांवों में दवा का छिड़काव कराया जाता तो लोगों को काफी लाभ मिलता। वहीं सरकार का निर्देश है कि सभी पंचायत के गांवों को सैनिटाइज कराया जाए। लेकिन अभी प्रखंड के पंचायतों में सरकार के निर्देश के आलोक में सैनिटाइज कराने का काम शुरू नहीं हो सका है। इससे लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद भी सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की गलियों, जलजमाव व भीड़ वाले जगहों के अलावा सभी लोगों के घर को सैनिटाइज कराया जाए। ताकि हर घर सुरक्षित हो सके। प्रखंड में कोरोना काफी तेजी से फैला था। लगभग सभी गांव में दो-चार लोग बीमार थे। कुछ लोग तो बीमार थे लेकिन वे जांच भी नहीं कराने गए। इससे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक गांव के एक-एक घर को सैनिटाइज कराना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी