कैमूर में बढ़ रहा कोरोना का कहर, लोगों की लापरवाही जारी

कैमूर जिले में कोरोना का कहर बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 03:51 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 11:46 PM (IST)
कैमूर में बढ़ रहा कोरोना का  कहर, लोगों की लापरवाही जारी
कैमूर में बढ़ रहा कोरोना का कहर, लोगों की लापरवाही जारी

कैमूर। कैमूर जिले में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या दो हजार के करीब पहुंचने वाली है। लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन सख्ती भी कर रहा है। लेकिन वह भी अभी लोगों के ऊपर बहुत प्रभाव नहीं डाल पा रहा। बाजार में लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिग की हर जगह धज्जियां उड़ रही हैं। जबकि दो दिन पूर्व एसडीएम जन्मेजय शुक्ला के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम के साथ भभुआ नगर के बाजार में मास्क जांच अभियान चला। इसमें आमलोगों के साथ-साथ दुकानों पर भी जांच की गई। इस दौरान 57 लोगों से मास्क नहीं पहनने के चलते जुर्माना भी वसूला गया।

बीते शनिवार व रविवार को आई जांच रिपोर्ट में एक ही साथ कुल 14 लोग कोरोना पा•िाटिव मिले। इसको देखते हुए प्रशासन के स्तर से पुन: एक बार सख्ती की गई। रविवार की देर शाम बाजार में प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतरकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करने के लिए जागरूक किए। लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों के वापस लौटते ही लोग पूर्व की तरह ही बाजार में बिना मास्क के व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं करते देखे गए। इसके चलते जिले में संक्रमण के बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। उधर, स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। चौथे चरण के तीन दिनों में 14 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी