अनुमंडल अस्पताल में कोरोना के मरीजों के इलाज को बना नियंत्रण कक्ष

कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:30 PM (IST)
अनुमंडल अस्पताल में कोरोना के  मरीजों के इलाज को बना नियंत्रण कक्ष
अनुमंडल अस्पताल में कोरोना के मरीजों के इलाज को बना नियंत्रण कक्ष

कैमूर। कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में 36 बेड वाला कोविड केयर सेंटर चालू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। यहां भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों को बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है। मंगलवार को 25 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। अनुमंडल अस्पताल मोहनियां जिले का पहला कोविड केयर सेंटर है जहां बेड पर मरीजों को पाइप लाइन से ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार दास ने बताया कि वैसे तो अनुमंडल अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था है लेकिन जंबो सिलेंडर की कमी के कारण अभी 36 बेड पर ही कोरोना मरीजों का इलाज संभव है। सिलेंडर उपलब्ध होने के बाद सभी बेडों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना मरीजों के इलाज व उनसे संबंधित जानकारी के लिए अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां चिकित्सक व कर्मी तैनात हैं। संक्रमित मरीजों के इलाज को चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर बना है। जिसके अनुसार चिकित्सक व कर्मी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं। एक चिकित्सक के साथ दो जीएनएम को तैनात किया गया है। अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था है। लोग धैर्य रखें। मरीजों के साथ आये स्वजन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। तभी चिकित्सकों व कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। मंगलवार को 25 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे। जिनका इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी