शीघ्र पूरा करें वल्नरेबल मैपिग का कार्य : डीएम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्षों के साथ सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की। सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों का अपने अपने क्षेत्र में योगदान एवं दैनिक उपस्थिति की स्थिति प्रतिदिन भ्रमण किए जाने वाले मतदान केंद्रों की संख्या वल्नरेबल मैपिग की स्थिति सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा दप्रस 107 एवं 110 के तहत भेजे गए प्रस्ताव वोटर टर्न आउट रिपोर्ट के आधार पर कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा भ्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:57 PM (IST)
शीघ्र पूरा करें वल्नरेबल मैपिग का कार्य : डीएम
शीघ्र पूरा करें वल्नरेबल मैपिग का कार्य : डीएम

कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्षों के साथ सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा की। सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों का अपने अपने क्षेत्र में योगदान एवं दैनिक उपस्थिति की स्थिति, प्रतिदिन भ्रमण किए जाने वाले मतदान केंद्रों की संख्या, वल्नरेबल मैपिग की स्थिति, सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा दप्रस 107 एवं 110 के तहत भेजे गए प्रस्ताव, वोटर टर्न आउट रिपोर्ट के आधार पर कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा भ्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वल्नरेबल मैपिग कार्य शीघ्र पूरा करें। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर सेक्टर दंडाधिकारी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी एवं स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करें। साथ ही सेक्टर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने को भी कहा।

chat bot
आपका साथी